Latest News| Top Headlines | Badi Khabar | top News | 25 September Top News | वनइंडिया हिंदी

2019-09-25 39

Prime Minister Narendra Modi will take part in the business forum of the Indo-Caribbean community in New York today. PM will address this forum. Let us know that tomorrow i.e. on Tuesday, PM Modi has received the award from the Bill and Melinda Gates Foundation for the Clean India Campaign. Global goalkeeper award was given by Bill Gates to PM Modi. On receiving the award, PM Modi said that this honor is not mine but those crores of Indians who have not only proved the resolve of Swachh Bharat but have also adopted their everyday life.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यू यॉर्क में भारतीय-कैरेबियन समुदाय की बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे। पीएम इस फोरम को संबोधित करेंगे। बता दें कि कल यानि मंगलवार को पीएम मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अवार्ड मिला है। पीएम मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड बिल गेट्स ने दिया. पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपना्या भी है।

#topnews #bignews #breakingnews #PMModi #Trump #HowdyModi #America